सड़ी-गली हालत में मिला एक महीने से लापता व्यापारी का शव

0
67

सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद) : 1 महीने से लापता व्यापारी का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि सुभाष नगर, हल्द्वानी निवासी पवन कन्याल घर से ट्रांसपोर्ट जाने की बात कह कर निकले थे जिसके बाद वह वापिस नहीं लौटे। परिवार वालों ने कई जगह उनकी तलाश की लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। जिसके बाद उन्होंने पवन के लावता होने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस लगातार खोज बीन में जुटी थी लेकिन पवन का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था।

अब 1 माह बीतने के बाद पवन का शव ज्योलीकोट के जंगल में सड़ी-गली हालत में पड़े होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पवन की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि शव का डीएनए व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल पवन की शिनाख्त उसके कपड़ों व कद काठी से परिजनों द्वारा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here