चेतन बिष्ट सर्वसम्मति से बने युवक मंगल दल के अध्यक्ष

0
106

रिम्पी बिष्ट
मोतीनगर (महानाद) : आज युवक मंगल दल पदमपुर देवलिया- सूफी भगवानपुर की एक बैठक हुई जिसमें अपनी जॉब में व्यस्त होने के कारण पूर्व युवक मंगल दल अध्यक्ष पीयूष हरबोला के इस्तीफा देने के बाद नए युवक मंगल दल अध्यक्ष का चुनाव हुआ। जिसमें चेतन बिष्ट पुत्र लक्ष्मण सिंह बिष्ट को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

बैठक में युवक मंगल दल के पूर्व अध्यक्ष दीपक असवाल, उपाध्यक्ष नितिन जोशी, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर कांडपाल, सदस्य आकाश भोज, तुषार बिष्ट, मनोज परिहार, नीरज परिहार, दर्शन मेहरा, गौरव पांडे आदि मौजूद थे।

बैठक में युवक मंगल दल में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने के लिए कहा गया और सामाजिक हित में रुचि तथा नशे से दूर रहने की अपील की गई। शीघ्र ही अब दूसरी बैठक भी होगी। संरक्षक के रूप में ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि मेरा सभी युवाओं से निवेदन है कि आप युवक मंगल दल से जुड़ कर सामाजिक हित में अच्छा कार्य करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here