रामनगर (महानाद) : बेड़ाझाल निवासी एक व्यक्ति ने अन्य व्यक्तियों के साथ थाने में आकर बेड़ाझाल में ही रहने वाले एक व्यक्ति व उसकी पत्नी के खिलाफ लोगों को बहला-फुसलाकर तथा लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवई की मांग की। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि बेड़ाझाल निवासी जगदीश चंद्र पुत्र गोपाल दत्त जोशी, एएचपी के प्रांत मंत्री विरेन्द्र अधिकारी, एआरआरडी जिलाध्यक्ष दीपक धनकी, एएचपर अध्यक्ष संजय सुयाल, आरबीडी उपाध्यक्ष यशपाल एरेडा, मोहन पटवाल, विपिन चंद्र उप्रेती, कैलाश पपनै, पंकज जोशीकरन जोशी, गौरव जोशी तथा मनोज चौधरी ने रामनगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि ग्राम बेड़ाझाल, रामनगर में लक्ष्मी देवी पत्नी मोहन सिंह के मकान में नरेन्द्र सिंह (35 वर्ष), पत्नी तृप्ती बिष्ट व बच्ची आराधना के साथ किराये पर रहता है, जो कि इसाई धर्म अपना चुका है। किन्तु उक्त नरेन्द्र व उसकी पत्नी द्वारा वहाँ आसपास के निर्धन व एसटी समुदाय के लोगों को सुनियोजित तरीके से ईसाई धर्म का प्रचार व धर्म परिवर्तन के लिये प्रलोभन दे रहे है। विगत लगभग 6 माह से इशू की प्रार्थना को हिन्दू धर्म के अनुसार सायं के समय किया जा रहा है, जिससे आसपास के लोगों मे काफी आक्रोश है। जब उक्त व्यक्ति से उसके पहचान हेतु आईडी मांगी गयी तो नरेन्द्र सिह, महिला तृप्ति बिष्ट के पास अलग -2 पते सहित कई दस्तावेज पाये गये। अतः उक्त व्यक्ति व महिला तथा उक्त मकान की मकान मालकिन जिसके द्वारा अवैध रुप से उन्हे अपने मकान मे रखा गया के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।
धर्मान्ताण हेतु प्रेरित किये लोग 1- लक्ष्मी देवी 2- स्वराज 3-यशपाल ऐरडा 4-रामस्वरुप दृपूर्व प्रधान 5-इरफान अली बीडीसी 6-धरम सिंह ( सिरकोरिया), आमिर हुसैन ग्राम प्रधान।
पुलिस द्वारा जब उक्त शिकायत की जांच की गई तो जांच/गवाहों के बयानों से तथ्य सही पाए गए। जिसके बाद एफआईआर सं. 567/2021 धारा 3/5 उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त नरेंद्र सिंह बिष्ट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।