आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी के नेतृत्व में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
तहरीर में बताया गया कि विगत 10 नवंबर को एक निजी चैनल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत ने अमर्यादित व अशोभनीय टिप्पणी कर स्वतंत्रता संग्राम में देश के लिए शहादत देने वालों के खिलाफ देश की जनता को भड़काने, घृणा फैलाने का अपराध किया है। जो भारत में संविधान के प्रति आस्था रखने वालों को भी आहत करता है। अतः कंगना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाये।
इस मौके पर मनोज जोशी एडवोकेट, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह, डॉ रमेश पांडे आदि मौजूद रहे।