आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कोरोना संक्रमण व ओमिक्रॉन संक्रमण से बचाव के लिए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अब डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन का कार्य शुरु कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम काशीपुर ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर छूटे लोगों को पहली व दूसरी डोज की वैक्सीन लगा रही है।
नारायण नगर पीएचसी प्रभारी डॉ. प्रमेंद्र तिवारी ने बताया जिलाधिकारी, सीएमओ के निर्देश पर कोरोना संक्रमण व ओमिक्रॉन संक्रमण से बचाव के लिए रूरल एरिया में आज से घर-घर वैक्सीनेशन का कार्य शुरु किया गया है। उन्होंने बताया की टीम को ग्रामीण इलाकों में पहुंचाने के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा के निर्देश पर आरटीओ विभाग ने चार चौपहिया वाहन स्वास्थ्य विभाग टीम को उपलब्ध कराए हैं।
वहीं एएनएम, कम्युनिटी हैल्थ अफसर, आशा फैसीलेटर, स्टाफ नर्स, आशा कार्यकर्तियों को साथ लेकर 25 टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में 3 से 4 स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल किया गया है।