गोपेश्वर (महानाद) : ग्राम माणा घिंघराण की राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा एवं एनसीसी कैडेट ने अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाते हुए अतिक्रमण का एक वीडियो बना कर शासन-प्रशासन से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि ग्राम माणा घिंघराण की राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा एवं एनसीसी कैडेट ने एक वीडियो बनाकर दिखाया है कि उसका कॉलेज 40 वर्ष पुराना है। और उसकी सड़क अब तक 3 बार बनी है। मुख्य सड़क से कॉलेज जाने का रास्ता 8-10 फिट चौड़ा है। जिस पर एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर दिवार बना दी गई है। पहले इस सड़क पर कार चली जाया करती थी लेकिन अतिक्रमण के कारण अब वहां से कार नहीं जा सकती।
छात्रा ने शासन प्रशासन से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की है।