आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर द्वारा जनपद स्तर पर बढ़ते नशे की रोकथाम व इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह तथा सीओ वीर सिंह के निर्देशन में कोतवाल मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में नशे में लिप्त लोगों की सुरागरसी पतारसी करते हुये प्रभारी चौकी कटोराताल एसआई नवीन बुधानी द्वारा मय टीम के दिनांक 26/12/2021 को दौराने चैंकिंग नया ढेला पुल से पहले, कब्रिस्तान गेट के पास अल्ली खां को जाने वाले रास्ते पर नदीम उर्फ बीड़ी पुत्र रईस अहमद एवं उसके भाई मौनिश निवासी काली बस्ती, काशीपुर को क्रमशः 4.50 ग्राम तथा 3.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 80,000 रुपये आंकी गई है।
पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसआई नवीन बुधानी, कां प्रेम कनवाल, मोहन नेगी, प्रकाश चन्द्र तथा सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।