मुजफ्फरनगर (महानाद) : कटिंग के दौरान मशहूर हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब द्वारा महिला के बालों पर थूकने का वीडियों वायरल होने के बाद मंसूरपुर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि बड़ौत निवासी पूजा गुप्ता वंशिका ब्यूटी पार्लर की संचालिका हैं। दो लोगों के आमंत्रण पर व 3 जनवरी कोे अपने पति संजीव गुप्ता के साथ मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किंग विला होटल में एक साबुन निर्माता कंपनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गई थीं। पहुंचीं। इस दौरान उन्हें स्टेज पर बुलाया गया। जहां जावेद हबीब ने उनके बालों में थूककर उनका अपमान किया। इतना ही नहीं जावेद ने यह भी कहा कि पार्लर में पानी न हो तो आप थूक से काम चला सकते हैं। जिसके बाद पूजा ने मौके पर ही प्रायोजकों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने आइजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी शिकायत की।
जिसके बाद बृहस्पतिवार की शाम को मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने के बेगराजपुर पुलिस चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार एक कांस्टेबल के साथ बड़ौत पहुंचे और पूजा गुप्ता से लिखित तहरीर ली।
मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर बृहस्पतिवार की रात्रि में मंसूरपुर थाने में जावेद हबीब के खिलाफ 355 (अनादर करना), 504 (शांतिभंग की नीयत से जान बूझकर बेइज्जत करना), महामारी अधिनियम और 56 (आपदा प्रबंधन अधिनियम) संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
उधर, पीड़ित महिला पूजा का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे जावेद हबीब से बाल कटवाने की जगह नुक्कड़ पर किसी से भी बाल कटवाने की बात कह रही हैं।
मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से जावेद हबीब के थूकने वाले वीडियो की सत्यता की जांच करने के निर्देश दिये हैं। आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लिखे पत्र में कहा है कि आयोग ने इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है। वह इसकी न सिर्फ कड़ी निंदा करता है, बल्कि इसमें आपका तत्काल दखल चाहता है ताकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा सके।