आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली ने मात्र चार पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर ग्राम बसई व इस्लामनगर, गिन्नी खेड़ा बांसखेड़ा और गिरधई गोपीपुरा रामजीवनपुर व हेमपुर में घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी और आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान दीपक बाली ने कहा कि अब मौका आ गया है कि जिन नेताओं ने जनता को दर्द दिया है उन्हें और उनकी पार्टी को चुनाव में सबक सिखाया जाए। उत्तराखंड नव निर्माण का सपना लेकर दिल्ली से देवभूमि में आई आम आदमी पार्टी को काम की राजनीति के चलते कामयाब बनाने से ही काशीपुर और उत्तराखंड की तस्वीर बदलेगी। उन्होंने कहा कि जैसा काम दिल्ली में किया है अब उससे भी बेहतर उत्तराखंड में करेंगे। काम नहीं किया तो अगली बार वोट मांगने नहीं आएंगे। लिहाजा जनता अब किसी के बहकावे में ना आए और फूल का बटन दबाते दबाते अब और फूल ना बने। जहाँ तक कांग्रेस का सवाल है उसे चुनाव हारने की आदत पड़ गई है और जनता उसे वोट देती भी है तो वह सरकार भाजपा की बनवा देती है। लिहाजा इस बार मतदाता भाजपा और कांग्रेस दोनों से सावधान रहें।
बाली के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में अमित सक्सेना, अजय वीर यादव, संजीव शर्मा, गौरव दहिया तथा क्षेत्र का एक बूथ अध्यक्ष साथ होता है।
उधर महिला मोर्चा ने आवास विकास में तो पार्टी के युवा मोर्चा ने अल्ली खाँ और लक्ष्मीपुर पट्टी में जनसंपर्क कर आप के पक्ष में मतदान करने की अपील की।