भाजपा-कांग्रेस से निराश हो चुकी जनता आम आदमी पार्टी को सौंपने जा रही है उत्तराखंड की सत्ता

0
219

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के काशीपुर विधानसभा सीट से विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि इस बार भाजपा और कांग्रेस से निराश देवभूमि की जनता इन दोनों दलों को दरकिनार कर आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपने जा रही है। निःसंदेह ऐसा होने पर काम की राजनीति आगे बढ़ेगी और उत्तराखंड देश में विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बनेगा। लिहाजा काशीपुर की जनता को भी इस बार परिवर्तन के लिए तैयार हो जाना चाहिए और जिन्होंने विकास के नाम पर 20 वर्षों तक जनता को धोखा दिया उन्हें हटाकर आम आदमी पार्टी के साथ खड़े हो जाना चाहिए ।
बाली ने कहा कि काशीपुर की जनता ने यदि इस बार कोई चूक नहीं की और उन्हें अपनी सेवा का मौका दिया तो वह दिन दूर नहीं जब काशीपुर विकास के मामले में फिर से अपनी नई पहचान कायम करेगा। जनता जिन समस्याओं से जूझ रही है उनका प्राथमिकता के आधार पर निदान कराया जाएगा और जनता को अच्छे स्कूल, अच्छी सड़क, अच्छे अस्पताल उपलब्ध कराए जाएंगे और लोगो को अपने कामों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही दिल्ली की तर्ज पर जनता के सरकारी काम जनता के घर बैठे ही होंगे। बस जरूरत इस बात की है कि इस बार जनता भाजपा और कांग्रेस के बहकावे में न आए।
बाली ने कहा कि जहां तक कांग्रेस का सवाल है वह डूबता जहाज है। उसे चुनाव जीतने की नहीं हारने की आदत पड़ चुकी है। जिस कारण उसे वोट देना वोट खराब करने जैसा है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से जनता ने भाजपा को चुनाव जिता कर देख लिया है कि वह केवल जनता का वोट लेती है और विकास के नाम पर कुछ नहीं करती। इसलिए उस भाजपा को इस बार काशीपुर की जनता को सबक सिखाना चाहिए। आप नेता बाली ने कहा कि काशीपुर क्षेत्र की जनता से उन्हें जो स्नेह और सहयोग मिल रहा है उससे स्पष्ट नजर आ रहा है कि जनता इस बार वास्तव में परिवर्तन का मन बना चुकी है।

आप प्रत्याशी बाली ने आज अलीगंज रोड, फसियापुरा, तारावती स्कूल रोड, पैराडाइज, गणपति कॉलोनी, बांसखेड़ा कला एवं खुर्द, साउथ सिटी गिरधई आदि में जनसंपर्क कर जनता से काशीपुर के नव परिवर्तन के लिए समर्थन मांगा।
इस दौरान उनके साथ पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला, संजीव शर्मा, अमित सक्सेना, अजय वीर यादव, गौरव दहिया आदि मॉजूद थेे।
उधर, पार्टी के युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित के नेतृत्व में 5 कार्यकर्ताओं की एक टीम मौहल्ला थाना साबिक, मझरा, लक्ष्मीपुर पट्टी, कटोराताल व खालसा में तथा सुरजी बिष्ट के नेतृत्व में 5 महिला कार्यकर्ताओं की टीम ग्राम फिरोजपुर में व एक टीम महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता रावत एवं नीतू के नेतृत्व में कवि नगर और गौतम नगर में जनसंपर्क में जुटी है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता वसीम भाई ने मधुबन क्षेत्र में जनसंपर्क किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here