एसएसपी ने दिये निर्देश : 2 दिन में जमा कर दें हथियार

0
487

नैनीताल (महानाद) : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 को शांति व सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर आज दिनांक 15-01-2022 को एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने समस्त थाना प्रभारियों को प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन के संबंध में निर्देशित करते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु –
1- चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों की लगातार निगरानी कर उनके विरुद्ध 107/116 सीआरपीसी, 110 जी, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट में प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
2- अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ सहित अवैध नगदी परिवहन पर भी लगातार विशेष निगरानी रखते हुए सभी अपने-अपने थाना/ चौकी बैरियरों में ओर अधिक प्रभावी चेकिंग अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे।
3- जनपद नैनीताल में पुलिस क्षेत्र में कुल 5927 शस्त्र हैं जिनमें से अब तक पुलिस द्वारा कुल 3485 जमा किए जा चुके हैं तथा 2442 शस्त्र जमा कराने शेष हैं। आज दिनांक 15-01-2022को जनपद नैनीताल के समस्त थानों के द्वारा शस्त्र जमा कराने हेतु अभियान चलाते हुए कुल 683 शस्त्र धारकों के शस्त्र जमा किए गए हैं।
4- एसएसपी द्वारा समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र के शस्त्र धारकों को सूचित कर आगामी 02 दिवस के भीतर प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत शस्त्रों को जमा कराने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here