विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली ने आज एक सथानीय होटल में केडीएफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वंशवाद पर गहरी चोट करते हुए कहा कि ‘क्या विरासत से होंगे राजनीति के फैसले या उड़ान बतायेगी कि आसमान किसका है।’
काशीपुर डवलपमेंट फोरम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली ने आज काशीपुर के सामने काशीपुर के विकास के लिए अपना विजन पेश किया। दीपक बाली ने काशीपुर के विकास के लिए अपनी 12 गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा कि काशीपुर में पहली बार किसी प्रत्याशी ने काशीपुर के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि यदि वे विधायक बने तो घोषणा पत्र की 11 गारंटियों को पूरा करके दिखाऊंगा। 12वीं गारंटी चूंकि जिला बनाने की है। इसलिए यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो काशीपुर को जिला भी बनाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जहां 20 साल से लगातार विधायक रहे चीमा ने अपने पुत्र को टिकट दिलवा दिया वहीं 10 साल सांसद रहे केसी बाबा ने अपने पुत्र को टिकट दिलवा दिया। वहीं मेरे खानदान में कोई भी व्यक्ति राजनीति में नहीं रहा है। मैं अपने दम पर राजनीति में आया हूं और यदि विधायक बना तो काशीपुर का विकास करके रहूंगा। बाली ने कहा कि मैं काम करवाना जानता हूं। कोरोना काल में मैंने सरकारी अस्पताल में 5 दिन में कोविड वार्ड की मंजूरी लेकर वार्ड शुरु करवा दिया। उन्होंने बताया कि कोविड वार्ड की मंजूरी के लिए 4 आईएएस अधिकारियों के साइन होने थे। 5 दिन में तो सत्ता पक्ष के लोग भी मंजूरी नहीं ला सकते, मैंने तो बिना सत्ता में रहे यह काम करके दिखा दिया।
दीपक बाली ने केडीएफ के पदाधिकारियो से कहा कि यदि आप लोग अच्छे जनप्रतिनिधि चुनते तो आज आपको शहर की बिगड़ी दशा पर मंथन करने की जरूरत ही नहीं पड़ती । जिस दिन आप लोग विधायकों से उनके काम के बारे में बात करने लगेंगे उस दिन विधायक सुधर जाएंगे। उन्होंने कहा कि आपने दूसरे उम्मीदवारों के भी चेहरे देखे होंगे तो मेरा अनुरोध है कि काबलियत और काम करने का माद्दा देखकर वोट देना वरना इस शहर का कोई भला नहीं कर पाएगा।
बाली ने कहा कि काशीपुर आज भयंकर दौर में खड़ा है और उसे इस संकट से बाहर निकालने की जिम्मेदारी आप सभी की है। मुझे उम्मीद है कि आप अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरेंगे। 14 तारीख का दिन होगा और झाडू चुनाव चिन्ह होगा। इसी झाड़ू से शहर की निकम्मी व्यवस्था को साफ किया जाएगा और काशीपुर को आपके सपनों का शहर बनाने में कोई कमी नहीं छोडूंगा।
बाली ने कहा कि सरकार किसी की भी आ सकती है और यदि मेरी सरकार ना भी आई तो मैंने जो 11 गारंटी दी है विश्वास दिलाता हूं उन्हें अवश्य पूरी कराऊंगा। क्योंकि मेरी मंसा काम करने की है न कि जनता को बहका कर वोट लेने की।
कार्यक्रम में काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के अध्यक्ष राजीव घई, अनुज सेठ, पवन अग्रवाल, चक्रेश जैन, राजवीर सिंह खोखर एडवोकेट, आशीष बधवार, गौरव गर्ग, नवीन अरोरा सीए, मनीष गुप्ता, राजीव परनामी डॉ. एके सिरोही, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव सेतिया उर्फ डंपी, चंद्रभूषण डोभाल, अनिल डाबर, मनीष श्रीवास्तव, संजय चतुर्वेदी, अजीत सिंह, उमेश चंद्र पांडे, मुकेश सक्सेना एडवोकेट, महेश भाऊसा, केपी सिंह, बीएस अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, अनिल चावला, नितिन अरोरा, अजय चुघ, अभिषेक सक्सैना, श्वेता सिंह एडवोकेट सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।