हल्द्वानी (महानाद) : जनपद में सामान्य निर्वाचन 2022 की मतदान प्रक्रिया की सभी तैयारियां एमबी डिग्री कॉलेज में पूर्ण कर ली गई। इसके तहत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की मौजूदगी में दूरस्थ क्षेत्रों की 24 पोलिंग पार्टियों को शनिवार को एमबी जीआईसी के मैदान से रवाना किया गया।
इस अवसर पर गर्ब्याल ने कहा कि पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी को जो दायित्व दिये गये हैं वे उन दायित्वों को जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें। उन्होंने सम्बन्धित मतदान टोलियांे से कहा कि आपस में समन्वय बनाये रखने के लिए व्हाट्सप ग्रुप अवश्य बना लें ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके। मतदान शुरु होने से पहले 01 घण्टे पूर्व ही सभी व्यवस्थाऐं पूर्ण कर लें साथ ही ईवीएम तथा वीवीपैट से कतई छेड़छाड़ न करें। मतदाता सूची, मतदान रजिस्टर, सील, टैग व महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि सामग्री भली-भंाति चैक करने के उपरान्त ही अपने गन्तव्यों को प्रस्थान करें। उन्होंने कहा कि कई दूरस्थ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है इस हेतु विशेष सर्तकता बरतें साथ ही मतदान दिवस पर मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मॉक पोल करने के उपरान्त ही मतदान प्रक्रिया शुरू कराना सुनिश्चित करें। यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो चुनाव से जुड़े उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर समस्याओें का निराकरण करें ताकि चुनाव बाधित ना हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, तहसीलदार प्रियंका रानी आदि मौजूद थे।