देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि काुंग्रेस की सरकार बनने पर या तो वे मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठ जाएंगे। उनके सामने तीसरा कोई विकल्प नहीं है।
हरीश रावत ने कहा कि वह अपनी सोच के अनुसार नया उत्तराखंड बनाना चाहते हैं, इसलिए वह किसी भी बात पर समझौता नहीं कर सकते। अब उनकी उम्र ऐसी नहीं रह गई है कि वह कुछ और सोचें। हरीश रावत या तो मुख्यमंत्री हो सकता है या घर बैठ जाएगा। इन दोनों के अलावा तीसरा कोई विकल्प नहीं है। रावत ने कहा कि नया उत्तराखंड बनाने में वे दूसरों की सोच को भी समाहित करेंगे। लेकिन कहीं न कहीं जो प्रभाव रहेगा, वह उनकी सोच होगी।
हरीश रावत ने कहा कि चुनाव में हमने जनता से बहुमत मांगा था, लेकिन इस तरह के रूझान आ रहे, ऐसा लगता है, जनता ने हमें उससे ज्यादा दे दिया है। कांग्रेस पार्टी 45 से 48 सीटें जीत रही हैं। वहीं उन्होंने कहा कि वह और हरिद्वार ग्रामीण से उनकी बेटी अनुपमा रावत दोनों जीत रहे हैं।