विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा आज बगवाड़ा मंडी में कल होने वाली मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि मतगणना 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गणना की जाएगी एवं 8ः30 बजे से ईवीएम की गणना शुरू की जाएगी।
डीएम ने कहा कि मतगणना हेतु कुल 126 टेबल व पोस्टल बैलेट हेतु 39 टेबल लगाई गई हैं, प्रत्येक विधानसभा हेतु 14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना स्थल की सुरक्षा हेतु प्रत्येक प्रवेश द्वार पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है तथा जनपद में जो भी संवेदनशील क्षेत्र हैं वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्य के सफल सम्पादन हेतु लगाए गए कार्मिक एवं सुरक्षकर्मी आदि डबल वेक्सीनेटेड हैं। मतगणना से सम्बंधित निर्वाचन अभिकर्ता, पत्रकार बंधु जो डबल वेक्सीनेटेड नहीं है उन्हें अधिकतम 48 घण्टे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षात्मक दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात की गई हैं।
वहीं, डीएम युगल किशोर पन्त ने मतगणना कक्ष पर मोबाइल फोन ले जाने एवं आयोग द्वारा अधिकृत पास धारकों हेतु अनुमत पास धारकों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि ईसीआई पास धारकों को हाथ का कैमरा ले जाने की अनुमति दी जा सकती है। इसके अलावा मतगणना प्रक्रिया की ऑडियो-वीडियो कवरेज करते समय मीडिया एवं प्रेस द्वारा हाथ में अथवा कंधे पर ले जाने वाले कैमरे से किसी भी स्थिति में अलग-अलग ईवीएम पर रिकॉर्ड किए गए वास्तविक मतदान अथवा मतपत्रों की फोटोग्राफी नहीं की जानी चाहिए।
वहीं, दिनांक 10.03.2022 को सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 की मतगणना के दौरान यातायात / पार्किंग / डायवर्जन प्लान निम्न प्रकार रहेगा –
यातायात डायवर्जन प्लान –
किच्छा से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें रुद्रपुर, काशीपुर, रामपुर की ओर जाना है वह आदित्य चौक किच्छा- नगला बाईपास तिराहा, पन्तनगर- दिनेशपुर मोड़ सुभाष चौक दिनेशपुर से जाफरपुर से अपने गंतव्य को जायेंगे।
गदरपुर से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें किच्छा / सितारगंज को जाना है- वह सरदार नगर चौराहा, गदरपुर से गूलरभोज होते हुए दिनेशपुर मोड़ से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
रामपुर से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें किच्छा/ सितारगंज को जाना है उन भारी वाहनों को इन्द्रा चौक से काशीपुर रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
किच्छा से आने वाले सभी छोटे वाहनों को लालपुर से गंगापुर मोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
मुख्य मार्ग पर ड्यूटियाँ लगायी जायेगी ताकि हाईवे पर किसी भी प्रकार का वाहन / ठेला खड़ा न हो।
बिगबाड़ा मण्डी के मुख्य गेट पर यातायात / स्थानीय पुलिस ड्यूटीरत रहेंगे। पार्किंग स्थलों पर पीने के पानी / लाईट / शौचालय की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जायेगी।
पार्किंग व्यवस्था –
प्रत्याशियों / समर्थकों / पुलिस के वाहन राधा स्वामी गेट नं. 7 के अन्दर पार्क होंगे।
ड्यूटीरत अधिकारी / कर्मचारियों के वाहन बिगवाड़ा मण्डी के समीप खाली मैदान में पार्क होंगे।
राधा स्वामी सत्संग से बिगवाडा मण्डी तक शटल सेवा संचालित की जायेगी।
सड़क पर कोई भी वाहन पार्क नहीं होंगे।
भारी वाहन सुबह 5 बजे से डायवर्ट किए जाएंगे।
मतगणना हेतु लगभग 1300 अधिकारी/कर्मचारीगण पुलिस, पीएसी, अर्धसैनिक बलों की ड्यूटी लगाई गई है।