राजनीति: यहां पुलिस पर विधायक को नजर बन्द करने का आरोप,पढिये ख़बर

0
103

कुमांऊ। उत्तर प्रदेश के साथ अब उत्तराखंड में भी भाजपा सरकार के दोबारा सत्ता पर काबिज होंने के बाद उत्तराखंड में भी बुलडोजर चलने लगे है। दरअसल, उत्तराखंड राज्य में तमाम जगहों पर अतिक्रमण के मामले देखे गए हैं जिसके चलते सरकार समय-समय पर अतिक्रमण हो हटाने के लिए बुलडोजर चलाने का काम करती रही है। इसी क्रम में हल्द्वानी में भी लंबे समय से अतिक्रमण कर बैठे लोगों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया।

हालांकि, इस दौरान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने यह आरोप लगाया है कि सरकार ने अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश को कमरे में कैद कर दिया। और उन्हें बाहर तक नहीं आने दिया। जिसको लेकर अब राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

वहीं, इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि  जिसकी जगह अतिक्रमण जैसे मामले सामने आएंगे उन जगहों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। लेकिन यह सरकार तुष्टीकरण के आधार पर कहीं भी काम नहीं करेगी बल्कि राज्य के हित में और न्याय के आधार पर काम करेगी।