हल्द्वानी : तिरंगे से साफ कर रहा था साईकिल, जागरूक नागरिक के कारण पहुंचा जेल

0
1331
अपहृत नाबालिग युवतियां हरिद्वार से बरामद

हल्द्वानी (महानाद) : तिरंगे के अपमान करने वाले एक व्यक्ति को जागरूक नागरिक ने जेल पहुंचा दिया।

बता दें कि एक युवक ने हल्द्वानी कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोशल मीडिया द्वारा मंगलपड़ाव स्थित रफीक साइकिल के दुकान मालिक ने दोपहर लगभग 3 बजे के करीब राष्टीय ध्वज (तिरंगा) से साईकिल पोंछने का कार्य किया है। यह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है। उक्त युवक ने उसके इस कृत्य का स्क्रीनशॉट वीडियो सहित पुलिस को उपल्ब्ध कराकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कारवाई की मांग की।

जिसके बाद कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी पुलिस ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बताया है कि ‘हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा तिरंगे का अपमान करते हुए तिरंगे झंडे से साइकिल को साफ करने का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है। उक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा चिन्हित कर कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा तत्काल हिरासत में लिया गया है, जिसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कठोरतम कार्यवाही की जा रही है।