योगी का खौफ : बसपा नेता तथा पूर्व मंत्री अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ फरार

0
2085

मेरठ (महानाद): अपराधी चाहें आम हो या रसूखदार, योगी सरकार में सबके ऊपर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। मेरठ पुलिस ने बसपा नेता एवं पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी तेज कर दी हैं। वहीं गिरफ्तारी के डर से पूर्व मंत्री अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ फरार हो गये हैं।

एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने विगत 36 घंटों में अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने दबिश दी है। याकूब कुरैशी के दिल्ली में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम दिल्ली भेजी गई है। वहीं एमडीए पूर्व मंत्री के अवैध मीट प्लांट पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में जुटा है।

मामले में जानकारी देते हुए एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि खरखौदा थाने में बसपा नेता याकूब कुरैशी, उसकी पत्नी संजीदा, उसके दो बेटे हाजी इमरान और हाजी फिरोज व 10 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 269/270/272/275/120 बी तथा 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मुकदमें की जांच इंस्पेक्टर किठौर अरविंद कुमार को सौंपी गई है। पूर्व मंत्री याकूब, उसकी पत्नी व दोनों बेटों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को कोर्ट से वारंट मिल चुका है। सभी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

याकूब का घर 

बता दें कि पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मेरठ में हापुड़ रोड पर अल फईम मीटेकस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्ट्री है। यहां से खाड़ी देशों में मीट सप्लाई किया जाता है। 31 मार्च 2022 को मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार, एसडीएम सदर व विकास प्राधिकरण की टीम ने छापा मारकर 2.5 लाख किलो मीट पकड़ा था। जबकि मीट प्लांट बंद पड़ा था। जांच में पता चला कि दिल्ली से पशु कटान के बाद मेरठ में पूर्व मंत्री की फैक्ट्री में मीट की पैकेजिंग हो रही थी। यहां से पांच करोड़ रुपये कीमत का मीट विदेश भेजा जाना था। अधिकांश मीट मिट्टी में दबा भी दिया गया था।

वहीं, एमडीए अधिकारियों के अनुसार हाजी याकूब कुरैशी का मीट प्लांट 20 साल पुराना है। 13 हेक्टेयर में बने मीट प्लांट में 220 बीघा जमीन बताई गई है। 13 हेक्टेयर में बने मीट प्लांट में से 10.5 हेक्टेयर जमीन सार्वजनिक सुविधाओं वाली है। जबकि औद्योगिक कार्य के लिए सिर्फ 0.13 हेक्टेयर क्षेत्र में ही प्लांट चल सकता है। एमडीए ने याकूब को नोटिस भेजकर जबाव देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है। लेकिन याकूब इस समय फरार चल रहा है ऐसे में एमडीए अवैध मीट प्लांट को जल्दी ही गिरा सकता है।

बता दें कि याकूब कुरैशी का अवैध मीट प्लांट किठौर सर्किल के खरखौदा थाने में आता है। लेकिन याकूब का घर कोतवाली शहर क्षेत्र में है। ऐसे में याकूब की गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों ने सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया को यह जिम्मेदारी दी है। सीओ अरविंद चौरसिया का कहना है कि याकूब की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। एक टीम दिल्ली भी भेजी गई है। याकूब व उसका पूरा परिवार फरार है। सभी के मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ हैं। पुलिस जल्द ही याकूब कुरैशी व अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लेगी।