जसपुर : विधायक आदेश चौहान ने सपरिवार किया कन्या पूजन

0
886

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : विधायक आदेश सिंह चौहान ने नवरात्रि में अष्टमी के पावन पर्व पर अपने परिवार सहित कन्या पूजन किया। बीते 2 अप्रैल को शुरू हुए चैत्र माह के पावन नवरात्रों के पर्व पर अष्टमी व्रत पूजन के दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान ने अपने पैतृक आवास ग्राम निवार मंडी में अपनी पत्नी के साथ कन्या पूजन कर कन्याओं को भोजन कराया।

वहीं पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एमपी सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी, अजय अग्रवाल, चेयरमैन पद प्रत्याशी अशोक खन्ना कारीगर आदि ने अपने निवास पर कन्याओं की पूजा की एवं उन्हें भोजन इत्यादि कराकर उपहार दिए।
नगर क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ दिखाई दी। मंदिरों में भी कन्या पूजन कराया गया। सोशल मीडिया पर नगर क्षेत्र वासियों ने नवरात्रि के पावन पर्व पर एक दूसरे को बधाई संदेश भेजे।

विधायक आदेश सिंह चौहान ने क्षेत्र वासियों को नवरात्रि पर्व की बधाई देकर कहा कि माँ का आशीर्वाद हम सब पर ऐसे ही बना रहे।

उधर काशीपुर में चैत्र माह का मेला शुरू होते ही अष्टमी पर्व पर हजारों की संख्या में मां बाल सुंदरी के दर्शन को जसपुर से काशीपुर जाना प्रारंभ हो गया। बीते 2 वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण चैती मेले का आयोजन नहीं हो सका था।