दिल्ली (महानाद) : हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद अब निगम इलाके के अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बुलडोजर तैयार हो गया है।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर ने डीसीपी को पत्र लिखकर आज दोपहर 2 बजे से चलने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए 400 पुलिसकर्मिर्यों की मांग की है।
डीसीपी को लिखे पत्र में असि. कमिश्नर ने कहा है कि जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया जाना है इसलिए 19.04.2022 बुधवार (आज) या फिर 20 और 21.4.20222 की सुबह 9.30 बजे से महिला पुलिसकर्मियों सहित 400 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराये जायें।
बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कल मंगलवार को उत्तरी निगम आयुक्त और मेयर को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ यूपी सरकार की तर्ज पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की अपील की थी। माना जा रहा है कि आज बुधवार को पूरे जहांगीरपुरी इलाके में अवैध रूप से बैठे कबाड़ी व अन्य अवैध कार्य करने वालों पर निगम व पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की जाएगी।