योगी का डंडा : 72 घण्टे में उतारे 10923 लाउडस्पीकर

0
1195

लखनऊ (महानाद) : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेश पर धर्मस्थलों में तय मानकों का उल्लंघन करते हुए बजाए जाने वाले अवैध लाउडस्पीकर हटवाने का अभियान बुधवार को भी जारी रहा।

बुधवार को शाम तक 72 घंटे के अभियान में धर्मस्थलों से कुल 10923 अवैध लाउडस्पीकर हटवाए गए, जबकि 35221 लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानक के अनुसार कम कराई गई।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी की पहल पर सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में लगाए गए लाउडस्पीकर हटाए गए थे। इसके बाद गोरखपुर के ऐतिहासिक गोरखनाथ मंदिर में लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी गई थी।

योगी ने कहा था कि कि हर किसी को अपनी उपासना पद्धति मानने की स्वतंत्रता है और इसके लिए माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस प्रकार की आवाज उस धार्मिक परिसर से बाहर न जाए।

योगी ने कहा था कि लोकतंत्र में संवाद का बड़ा महत्व है। संवाद के माध्यम से ही हमने अनावश्यक रूप से लगे लाउडस्पीकर हटाने में सफलता पाई है। धर्मगुरुओं से संवाद बनाने का क्रम जारी रहे। लाउडस्पीकर के प्रयोग के लिए जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनका अनुपालन कराया जाए।

25 अप्रैल को गृह विभाग ने हाईकोर्ट के वर्ष 2017 के आदेश का हवाला देते हुए शासनादेश जारी किया।

उतारे गए लाउडस्पीकर –
वाराणसी जोन 1366
कानपुर कमिश्नरेट 80
लखनऊ कमिश्नरेट 190
गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट 19
वाराणसी कमिश्नरेट 170

कानपुर कमिश्नरेट 80
लखनऊ कमिश्नरेट 190
गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट 19
वाराणसी कमिश्नरेट 17