आस्था: साल का पहला ग्रहण कल, भारत पर है इसका असर, या नहीं पढिये… 

0
364

धर्म। पंचागं के अनुसार साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगेगा। इस ग्रहण की खास बात ये हैं कि ग्रहण 30 अप्रैल की रात 12 बजकर 15 मिनट पर लगेगा जो 1 मई को सुबह 4 बजकर 7 मिनट पर खत्म होगा। धार्मिक मान्यता अनुसार ग्रहण जहां दिखाई नहीं देता वहां सूतक नहीं लगता है। इस बार ग्रहण रात में पड़ने की वजह से इसका असर भारत में देखने को नहीं मिलेगा जिससे उसका सूतक भारत में देखने को नहीं मिलेगा। इसलिए ग्रहण से संबंधित किसी भी तरह के भ्रम में न फंसे। आइए जानते हैं कहां दिखेगा ग्रहण का असर ?

कहां –कहां दिखाई देगा ग्रहण

साल का पहला सूर्य ग्रहण आंशिक है. यह सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका का दक्षिण-पश्चिमी भाग, अटलांटिक, अंटार्कटिका और प्रशांत महासागर में दिखाई देगा।