देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड की राजधानी में लाखों की लूट की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। स्टेट बैंक आफ इंडिया की शिमला बाइपास शाखा के बाहर इंजीनियर राधेकृष्ण नैनवाल व उनके पिता की आंखों में मिर्च डालकर 3 लाख रुपए लूटने वाला आरोपित गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हैरतअगेज खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि लूट का आरोपी सेना का जवान है। और उसने आईपीएल में सट्टा लगाने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आरोपित को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि जोजो खुर्द भिवानी हरियाणा निवासी सत्येंद्र जाट आर्मी में सिपाही है और इस समय उसकी पोस्टिंग बरेली में है। आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि वह लगभग 40 लाख की धनराशि कर्जे में लेकर अब तक आईपीएल सट्टे में हार चुका है। इसी रिकवरी को पूरा करने के लिए वह देहरादून पहुंचा था। पांच अप्रैल को वह अपने दोस्त को भर्ती करवाने के लिए देहरादून लाया था और भर्ती कराने के नाम पर उसने सात लाख लिए थे। दोपहर 2:30 बजे वहां शिमला बाइपास स्थित एसबीआई की शाखा में रुपये जमा कराने के लिए गया था, जहां उसने देखा कि एक खाता धारक बैंक से 10 लाख रुपये निकाल रहा है। तुरंत उसने लूट की योजना बनाई और निकट ही एक दुकान से मिर्च पाउडर लेकर आया। जैसे ही व्यक्ति पैसों का बैग लेकर बाहर आया और कार में बैठा तो आरोपित ने उनकी आंखों में मिर्च डालकर तीन लाख रुपये लूट लिए।
बताया जा रहा है कि लोगों के शोर मचाने पर वह मौके से फरार हो गया और वोल्वो का टिकट लेकर सीधे दिल्ली पहुंच गया। दिल्ली पहुंच कर उसने यह यह रुपए बैंक में जमा किए और आइपीएल में सट्टा लगा दिया। आरोपित के पास से केवल 45 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने बुजुर्ग से हुए लूट के बाद करीब 225 सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। छानबीन में मुखबिर से पता चला कि आरोपी एक होटल में ठहरा था, जहां से उसकी पहचान की गई। उसी के आधार पर खोजबीन करते हुए पुलिस ने दिल्ली के द्वारका स्थित होटल में पहुंची, जहां आरोपी ठहरा हुआ था, यहीं से पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की।