चारधाम यात्रा पर मौसम की मार, केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक, हजारों यात्री फंसे…

0
235

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर मौसम की मार भारी पड़ रही है। बारिश और खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही केदारघाटी समेत रुद्रप्रयाग जिले में बारिश शुरू हो गई है। वहीं, केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है, जिसके बाद केदारनाथ यात्रा सोनप्रयाग में रोक दी गई है। इसके साथ ही फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। जिससे जगह-जगह हजारों यात्री फंसे हुए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस बार मौसम केदारनाथ यात्रा में परेशानियां पैदा कर रहा है। बीते कई दिनों से हो रही बारिश से एक ओर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ रही है। वहीं हेलीकॉप्टर कंपनियों की भी परेशानियां बढ़ रही है।  केदारनाथ यात्रा को खोले हुए कुछ ही घंटे हुए थे और तेज़ बारिश व बर्फबारी के कारण इसे फिर रोक दिया गया है। पिछले तीन दिन से हो रही अच्छी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया था। सोमवार देर दोपहर यात्रा को धीरे धीरे शुरू किया गया था। मंगलवार सुबह भी यात्रियों को निकाला जा रहा था, लेकिन बारिश शुरू होने के बाद जो जहां है, उसे रुकने के लिए कह दिया गया है।

बताया जा रहा है कि इससे पहले सोमवार को भी मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं करीब 6 घंटे बंद रही। सोमवार को सुबह आठ बजे तक साढ़े 8 हजार यात्री केदारनाथ रवाना हो गए थे जबकि बारिश को देखते हुए साढ़े 9 बजे सोनप्रयाग से यात्रियों की आवाजाही रोक दी गई। जबकि केदारनाथ से आने वाले यात्रियों को नीचे आने की इजाजत दी गई। बारिश से यात्रा मार्ग पर किसी तरह की दुर्घटना न हो इसलिए यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रहने की सलाह दी गई। हालांकि इससे पहले ही सोनप्रयाग और सीतापुर में करीब 4 हजार यात्री होटलों में कमरा लेकर ठहरे हैं।

 

चारधाम यात्रा पर मौसम की मार, केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक, हजारों यात्री फंसे…