जसपुर : सरकारी शुल्क जमा करने के 2 महीने बाद भी नहीं लगा विद्युत कनेक्शन

0
307

नरेश खुराना
जसपुर (महानाद): क्षेत्र के गांव हल्दुआ साहू निवासी राजकुमार पुत्र कश्मीर लाल ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर अपने खेत में विद्युत कनेक्शन लगवाए जाने की मांग की है।

शिकायत में राजकुमार ने बताया कि लगभग 2 महीने पूर्व उसने विद्युत वितरण खंड जसपुर कार्यालय में अपने खेत में 5 किलोवाट का विद्युत कनेक्शन लगाए जाने के लिए आवेदन किया था। जिसकी संपूर्ण औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थी और उसके द्वारा जो भी सरकारी शुल्क था वह और इसके अतिरिक्त कुछ सुविधा शुल्क भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अदा कर दिया था। किंतु 2 माह बीत जाने के बाद भी राजकुमार के खेत में विद्युत कनेक्शन नहीं लगाया गया जिससे उसे धान की फसल का काफी नुकसान हो रहा है।

राजकुमार ने बतया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को लगातार फोन करने और विभाग के चक्कर लगाने के बावजूद भी अभी तक कनेक्शन नहीं लगाया गया है। सीएम पोर्टल पर शिकायत देकर राजकुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किए जाने की मांग की है।