काशीपुर : पॉलिटेक्निक छात्र की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

0
969

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पॉलिटेक्निक छात्र की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एक अन्य आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

बता दें कि 10 जून 2022 की देर शाम आईटीआई थाना क्षेत्र के हेमपुर इस्माइल निवासी वीर सिंह चौधरी पुत्र स्व. ओमप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लगभग 1 वर्ष पूर्व उनके पुत्र मोनू चौधरी का उसके दोस्त मनीष सैनी पुत्र मोहन सैनी, हरनेक सिंह पुत्र बलवंत सिंह से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उसके कुछ समय बाद चुनाव के वक्त काशीपुर पुलिस ने हरनेक सिंह को तमंचे के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया था। हरनेक सिंह को मोनू चौधरी पर शक था कि उसने ही पुलिस को तमंचे की सूचना दी है। जिसके बाद हरनेक सिंह मोनू चौधरी से रंजिश रखने लगा।

वीर सिंह ने बताया कि विगत 10 जून 2022 की शाम हरनेक सिंह, मनीष सैनी व एक अन्य युवक मोनू चौधरी को घर से बुलाकर ले गए। जिसके बाद उन तीनों ने बहल्ला पुल के पास ले जाकर उसकी लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी और हत्या कर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर शनिवार को हत्या आरोपी मनीष सैनी पुत्र मोहन लाल निवासी हेमपुर इस्माइल को आलू फार्म के पास से गिरफ्तार कर लिया था। रविवार की देर शाम आईटीआई थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्या के मुख्य अभियुक्त हरनेक सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी हेमपुर इस्माइल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।