हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस व एसओजी की टीम ने स्कूल-कॉलेज के छात्रों को नशे के जाल में फंसाने की फिराक में लगे 2 स्मैक तस्करों को गिरफ्तारकर उने पास से लाखों की अवैध स्मैक बरामद की है।
बता दें कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा नैनीताल जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व प्रभारी एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम ने दिनांक 13.06.2022 को कार्यवाही करते हुए हल्द्वानी थाना क्षेत्र के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास से राजू मौर्या (27 वर्ष) पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी ग्राम जानिब नगला, शिव मन्दिर के पास, थाना मिलक, जिला रामपुर व रोहताश कश्यप (22 वर्ष) ग्राम जानिब नगला, शिव मन्दिर के पास, थाना मिलक जिला रामपुर को 149 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया गया कि वे दोनों मिलक जिला रामपुर के रहने वाले हैं। राजू वर्तमान में लालडांट मुखानी में रहता है और रंगाई-पुताई का काम करता है। दोनों जन मिलकर रामपुर के मिलक से एक मुस्लिम आदमी से कम दामों में स्मैक खरीदकर लाते हैं और हल्द्वानी के स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र/ छात्राओं एवं पहाड़ी इलाकों में ऊँचे दामों में बेचकर पैसे कमाते हैं। दोनों दोस्तों ने साथ मिलकर मिलक जिला रामपुर से ताहिर नाम के व्यक्ति से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी में सप्लाई करने का धंधा शुरु कर दिया। अभियुक्त रामपुर से स्मैक को हल्द्वानी बारी-बारी लाकर पुड़िया के रुप मे जगह-जगह ऊँचे दामों में बेचते हैं।
पुलिस ने थाना हल्द्वानी में एफआईआर सं. 301/2022 धारा 8/21/60/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम राजू मौर्या व 302/2022 धारा 8/21/60/29 एनडीपीएस एक्ट बनाम रोहताश कश्यप पंजीकृत किया है।
पुलिस टीम में कोतवाल हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी, एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, एसआई संजीत राठौर, कां. अनिल टम्टा, अशोक रावत, कुन्दन कठायत, भानूप्रताप तथा त्रिलोक सिंह शामिल थे।
गिरफ्तारी टीम को डीआई कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल निलेश आनंद भरणे द्वारा 5000 रुपये तथा एसएसपी नैनीताल द्वारा 2,500 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।