लायंस क्लब ने किया सीओ आशीष भारद्वाज एवं कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह को सम्मानित

0
284

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : लायंस क्लब काशीपुर सिटी ने ुधवार को सीओ काशीपुर आशीष भारद्वाज एवं आईटीआई थाने के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह को सम्मान पटका एवं लॉयन मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि सीओ आशीष भारद्वाज एवं आईटीआई थाने के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने पीएनबी बैंक डकैती का खुलासा 48 घंटे से पूर्व करने के साथ-साथ लूटे गए कैश को भी बरामद कर सराहनीय कार्य किया है। इसके अलावा और भी कई मामलों का खुलासा आईटीआई पुलिस द्वारा किये जाने पर लायंस क्लब काशीपुर सिटी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है।

इससे पूर्व लायंस क्लब द्वारा एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी को सम्मानित किया जा चुका है।

सम्मानित करने वालों में क्लब अध्यक्ष सुरेश शर्मा, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी स्वतंत्र मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष महेश वर्मा, सचिव हरिओम तोमर, आनंद कुमार सक्सैना आदि शामिल थे।