सीआईएसएफ में तैनात उत्तराखंड के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा हड़कंप…

0
111

रामनगर: उत्तराखंड के लिए भारतीय दूतावास से एक दुखद खबर सामने आई है।काठमांडू में सीआईएसएफ में तैनात रामनगर के ढेला निवासी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस खबर की सूचना मिलते ही जवान के पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। ढ़ाई साल के मासूम के सिर से पिता का साया उठ गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रामनगर के अंतर्गत आने वाले ढेला गांव निवासी 32 वर्षीय दीपक अधिकारी पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सिंह अधिकारी सीआईएसफ में तैनात थे। बताया जा रहा है कि  कि दीपक 10 साल पहले सीआईएसएफ में भर्ती हुए थे। 5 साल पहले उनकी शादी हुई थी और उनका ढाई साल का एक बेटा है। काठमांडू में दीपक की तैनाती करीब 2 साल पहले हुई थी। आगामी सितंबर महीने में उनका तबादला देहरादून होना था। लेकिन उससे पहले ही दीपक की मृत्यु हो गई।

बताया जा रहा है कि  बीती सुबह काठमांडू के लेंचौर स्थित भारतीय दूतावास में तैनात दीपक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जवान की मौत से जहां दूतावास के अधिकारियों में हड़कंप मच गया तो वहीं परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार बेटे के आने का इतंजार कर रहा था। लेकिन उन्हें खबर नहीं थी कि बेटा अब तिरंगे में लिपटकर घर लौटेगा।