यूपी से लाकर हल्द्वानी में बेच रहे थे स्मैक, चढ़ गये एसओजी के हत्थे

0
1142

हल्द्वानी (महानाद) : आर्थिक तंगी का सुधारने तथा रुपयो के लालच में स्मैक तस्कर बने दो युवकों को लालकुआँ पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों की स्मैक बरामद की है।

बता दें कि एसएसपी नेनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिये जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/एसओजी नैनीताल को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अभियान के तहत थाना क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालों की धड़पकड़ कर नशे की तस्करी पर प्रभावी अकुंश लगाने के साथ-साथ तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में एएसपी हलद्वानी हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाल लालकुआं संजय कुमार के नेतृत्व में प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ एसआई कृपाल सिंह द्वारा बृहस्पतिवार को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के साथ चौकी हल्दूचौड़ गेट पर लालकुआँ से बिना नम्बर की काली पल्सर बाइक से हल्द्वानी की और जा रहे 2 व्यक्तियों जितेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिहं निवासी ग्राम पहाड़पुर, थाना शेरगढ़, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश तथा सोमपाल पुत्र बुलाकी राम निवासी मौहल्ला गांधी नगर, वार्ड नम्बर 2, थाना शेरगढ़, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश को रोककर चौकी से 50 मीटर हल्द्वानी की तरफ से गिरफ्तार कर उनकी तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से 129 ग्राम व 99 ग्राम कुल 228 ग्रामअवैध स्मैक बरामद हुई।

पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे पैसे की तंगी के चलते अपनी आर्थिक स्थिति सही करने और पैसों के लालच में आकर ओम सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पहाड़पुर, थाना शेरगढ़, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश से स्मैक लेकर हल्द्वानी के युवकों को ऊंचे दामों में बेचने ले जा रहे थे। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। तथा प्रकाश में आये अभियुक्त ओम सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।

एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी कृपाल सिंह, कां. अनिल शर्मा, अशोक रावत, कुन्दन कठायत, दिनेश नगरकोटी तथा भानू प्रताप शामिल थे।