बड़ी कामयाबी : 60 लाख कीमत की स्मैक के साथ पकड़े गये यूपी के 2 तस्कर साजिद और दिलशाद

0
797

लालकुआं (महानाद) : लालकुआं पुलिस ने नैनीताल एसओजी के साथ मिलकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 60 लाख रुपये की स्मैक के साथ यूपी के 2 तस्करों साजिद और दिलशाद को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाए जाने हेतु सार्थक प्रयासरत अभियानों के तहत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/एसओजी नैनीताल को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अभियान के तहत थाना क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालो की धरपकड़ कर नशे की तस्करी पर प्रभावी अकुंश लगाने के साथ-साथ तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में नशे के विरूद्ध अभियान मे एएसपी हल्द्वानी हरबन्स सिंह, सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल लालकुआं संजय कुमार के नेतृत्व में एसओजी नैनीताल एवं चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता एसआई गुरविन्दर कौर मय कर्मचारीगण की संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक 25/7/2022 को पुराना सुभाषनगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास, लालकुआं से चैकिंग के दौरान वाहन संख्या डीएल-5एसबी-9702 स्कूटी को रोककर चैक किया तो स्कूटी में सवार दोनों व्यक्तियों से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई।

दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम साजिद (34 वर्ष) पुत्र लईक अहमद निवासी कस्बा शीशगढ़, मौहल्ला गढ़ी, शीशगढ़, जिला बरेली तथा दूसरे ने अपना नाम दिलशाद (20 वर्ष) पुत्र स्व. अब्दुल सलाम निवासी मौहल्ला गढ़ी, शीशगढ़, जिला बरेली बताया। दोनों के कब्जे से अलग-अलग मात्रा में साजिद के कब्जे से 327 ग्राम स्मैक व दिलशाद के कब्जे से 280 ग्राम स्मैक कुल 607 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अभियुक्तगणों ने बताया कि हम उक्त स्मैक स्वयं बनाते हैं और बिक्री करने हल्द्वानी, लालकुआं तथा नैनीताल के आस पास क्षेत्र में अधिक कीमत में बेचकर पैसे कमा लेते हैं। स्मैक को बेचकर होने वाले मुनाफे को हम दोनो आपस मे बांट लेते हैं।

इतनी मात्रा में स्मैक बरामद करने पर डीआईजी कुमायूं रेंज नीलेश आनंद भरणे द्वारा टीम को 30,000/-रुपये तथा एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा पुलिस टीम को 20,000/- रुपये नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

एसओजी टीम में प्रभारी नन्दन सिंह रावत, कां. अशोक रावत, त्रिलोक चन्द, भानु प्रताप, दिनेश नगरकोटी, कुन्दन सिंह कठायत, अनिल गिरी

तथा पुलिस टीम में कोतवाली लालकुआं की एसआई गुरविन्दर कौर, कां. कमल बिष्ट, राजेश कुमार, सुखपाल सिंह तथा मुमताज आलम शामिल थे।

बता दें कि 1 जनवरी 2022 से दिनांक 26-07-2022 तक जनपद नैनीताल पुलिस/एसओजी टीम द्वारा कुल 130 अभियुक्तगणों के कब्जे से (1) 03 किग्रा, 567 ग्राम, 597 मिलीग्राम स्मैक,
(2) 18.653 किग्रा चरस,
(3) 117.971 किग्रा गांजा,
(4) 3083 नशीले इन्जेक्शन तथा
(5) 541 ग्राम हेरोइन बरामद किये गये हैं।