आकाश गुप्ता काशीपुर (महानाद) : बैंक का लोन चुकाये बिना एक पति-पत्नी ने बैंक में बंधक रखी संपत्ति को धोखाधड़ी कर बेच दिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दम्पत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अल्मोड़ा अर्बन बैंक के मुख्य प्रबंधक अभिनव बग्गा ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मौहल्ला आवास विकास निवासी संजय सीकरी व उसकी पत्नी सुदेश सीकरी ने मकान खरीदने के लिये 19 जुलाई 2013 को 18 लाख रुपये, 4 अगस्त 2013 को कारोबार में बढ़ोत्तरी के लिये 5 लाख रूपये तथा 22 अक्टूबर 2013 को 1.50 लाख रुपये का टर्म लोन लिया था। सुदेश के मकान का बैनामा बैंक में बंधक रखा था। कहा कि ऋण की किश्तें समय से जमा न करने के कारण उनके ऋण खाते एनपीए हो गए। बैंक का ऋण चुकाए बिना आपराधिक षड़यंत्र रचकर बैंक में बंधक संपत्ति को बेच दिया।
न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए जिसके बाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है।