अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं में उत्साह, उत्तराखंड में इस दिन से होगी शुरू…

0
326

Agniveer Recruitment: विरोध के बाद अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया जारी है। उत्तराखंड और यूपी में करीब पांच लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अग्निवीर भर्ती के लिए रैली की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में तीन भर्ती रैलियां होगी। भर्ती से पूर्व भर्ती स्थल पर पेयजल, शौचालय, विद्युत समेत सभी व्यवस्था पूरी करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  सेना में अग्निपथ स्कीम Agnipath Scheme के तहत उत्तर प्रदेश के अग्निवीरों की भर्ती रैली 19 अगस्त से शुरू होगी। सेना भर्ती मुख्यालय यूपी व उत्तराखंड की ओर से अगस्त से दिसंबर तक अग्निवीरों की भर्ती के लिए 10 रैलियों का कार्यक्रम अंतिम रूप से जारी है। उत्तराखंड में तीन और यूपी में सात भर्ती रैलियां होंगी। अग्निवीर सैनिक सामान्य कर्तव्यों, अग्नि वीर तकनीकी, अग्नि वीर लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी तथा ट्रेड्समैन के लिए चयन किया जाएगा।

यूपी व उत्तराखंड में कहां और कब होंगी भर्ती रैली

  • कोटद्वार में 19 से 31 अगस्त, 2022 अग्निवीर भर्ती रैली होगी। ये जिले होंगे कवर – चमौली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी।
  • रानीखेत में 20 से 31 अगस्त के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी।।ये जिले होंगे कवर – अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर
  • पिथौड़ागढ, चंपावत में 5 से 12 सितंबर अग्निवीर भर्ती रैली होगी। ये जिले होंगे कवर – पिथौड़ागढ, चंपावत
  • फतेहगढ़ में 19 अगस्त से 15 सितंबर अग्निवीर भर्ती रैली होगी। ये जिले होंगे कवर – बरेली, बदायूं, संभल, पीलीभीत, शहाजहांपुर, लखीमपुर खीरी, फर्रूखाबाद, बलरामपुर, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती
  • मुजफ्फरनगर में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी। ये जिले होंगे कवर – अल्मोड़ा, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, रामपुर, हापुड़, बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली