यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब PWD इंजिनियर हिरासत में, रिमांड पर लिए गए हाकम और तनुज…

0
228

UKSSSC Paper Leak : उत्तराखंड के यूकेएसएसएससी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। मामले में एसटीएफ ने अब PWD के इंजिनियर को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि मामले में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अहम राज खुलने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने बडकोट से लोक निर्माण विभाग बड़कोट में तैनात जूनियर इंजीनियर अरविंद रावत को हिरासत में लिया है। पेपर लीक मामले में अरविंद रावत का नाम इंटरनेट मीडिया पर चल रहा था।  वहीं मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपित हाकम सिंह रावत और बर्खास्त शिक्षक तनुज शर्मा को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने मास्टमाइंड हाकम सिंह रावत को तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड लिया है। आज मंगलवार से आरोपित का रिमांड शुरू हो गया है। साथ ही एसटीएफ ने हाकम के करीबी बर्खास्त शिक्षक तनुज शर्मा का दो दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया है। इस दौरान दोनों आरोपितों को एसटीएफ मोरी व धामपुर लेकर जाएगी। अभी तक इस मामले में 22 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।