उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता पर सीएम धामी ने मांगे सुझाव, ऐसे आप भी दें राय…

0
200

Uttarakhand News: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) पर सीएम धामी एक्शन में है। सीएम धामी ये कानून लागू करने की तैयारियों में जुटे है साथ ही लगातार बड़े फैसले ले रहे है। सीएम ने यूसीसी को लेकर आमजन से अपील करते हुए उनके सुझाव मांगे है। बताया जा रहा है कि सरकार ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक पोर्टल लांच कर नागरिकों से सुझाव मांगे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है कि “यूसीसी के संबंध में लोगों से सुझाव लेने के लिए एक पोर्टल शुरू किया गया है, उन्होंने कहा कि हम समान नागरिक संहिता के रूप में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यूसीसी के संबंध में प्रदेश की जनता से सुझाव लेने के लिए पोर्टल (https://ucc.uk.gov.in) भी प्रारंभ किया गया है, जिस पर प्रदेश के जनप्रतिनिधि, नागरिक, बुद्धिजीवी, संगठन एवं संस्थान अगले 30 दिन तक अपने सुझाव भेज सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपने सुझाव देने का आग्रह करते हुए कहा है कि राज्य सरकार अपने हर वादे को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। देश में आज तक किसी भी कानून को बनाते समय इतने बड़े स्तर पर जनता से सुझाव नहीं मांगे गए। प्रदेश के सभी नागरिकों और हितधारकों को एसएमएस और व्हाट्सएप पर पोर्टल के लिंक के साथ अपील भेजी जा रही है। जिसके माध्यम से वे अपने सुझाव एक माह के भीतर दे सकते हैं।