सीएम धामी का बड़ा बयान, उत्तराखंड में भी होगा मदरसों का सर्वे

0
488
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड में भी अब मदरसों की जांच की जाएगी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तर्ज अब उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार भी प्रदेश में मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे करवाने जा रही है। सीएम धामी ने इसका ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी मदरसों का सर्वे किया जाएगा। इन्हें लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। ऐसे में इनकी जांच कराई जानी बहुत जरूरी हो गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तर प्रदेश में भी तेजी से मदरसों की जांच (examination of madrasas) के साथ साथ अवैध मदरसों को ध्वस्त किया जा रहा है। वहीं अब उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वे किया जाएगा। सीएम धामी का कहना है कि मदरसों को लेकर समय समय पर तमाम तरीके की बातें सामने आती रहती हैं। ऐसे में जांच होना जरूरी है, ताकि सच सामने आ सके।
इससे पहले उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि सरकार जिन मदरसों को पैसे देती है तो उसका अधिकार भी है कि उसकी जांच हो। ऐसे में यह सरकार का अधिकार भी है कि उन मदरसों का सर्वे हो। उन्होंने कहा कि जो पैसे दिए जा रहे हैं उनसे क्या मदरसों में मुस्लिम छात्रों को शिक्षा, खाना और अन्य सुविधाओं मिल रही हैं कि नहीं? मदरसों में शिक्षक हैं या नहीं? मदरसों के पास भवन है कि नहीं? इसका सर्वे किया जाएगा।