नवनियुक्त कोतवाल दानू ने चार्ज संभालते ही शुरु की नशा तस्करों पर कार्यवाही

0
282

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : नवनियुक्त कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने जसपुर कोतवाली का चार्ज संभालते ही नशा तस्करों पर कार्यवाही शुरु कर दी है। इसी के अंतर्गत एक स्मैक तस्कर को पकड़ कर उसके पास से स्मैक बरामद कर जेल भेज दिया तथा अभियुक्त से नगर में फैल रहे स्मैक के नशा तस्करों के सुराग भी हासिल किए।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह एवं सीओ वन्दना वर्मा के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक जसपुर प्रकाश सिंह दानू के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शनिवार को ग्राम खेड़ा की ओर जाने वाले नहर के रास्ते थाना जसपुर से चांस रिकवरी में मौहल्ला पट्टी चौहान, थाना जसपुर निवासी वासिद उर्फ वासित पुत्र नासीर हुसैन को 04.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान वासित ने बताया की वह नशा करने का आदी है, नशे की लत ने उसे स्मैक बेचने पर मजबूर कर दिया। वो कई सालों से मोबिन (डिश वाला) पुत्र रफीक अंसारी निवासी पुराने पिक्चर हाल के पास थाना जसपुर को जानता है। मोबिन ने वासित को स्मैक का नशा करने की लत लगायी और जब वासित स्मैक का नशा करने का आदी हो गया तब मोबिन (डिश वाले) की बातों में आकर स्मैक को जसपुर क्षेत्र में बेचने लगा। पाँच हजार की स्मैक बेचने पर मोबिन डिश वाला वासित को एक हजार रुपये देता है। जो स्मैक वासित से पकड़ी गयी वह वासित को एबीसी सेन्टर के पास मोबिन डिश वाले ने बेचने के लिये दी थी। वहां मोबिन का अड्डा फिक्स है। वह रोजाना सुबह-शाम एबीसी सेन्टर में आकर मिलता है व मौहल्लों में स्मैक बेचने वाले लोगों को स्मैक देकर चला जाता है। वासित नहर वाली रोड और पप्पू की कालोनी के पास जाकर नशेड़ियों को बेचता है। एसएसपी के आदेशानुसार नशा तस्करों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस टीम में नवनियुक्त कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, एसआई ललित सिंह दिगारी, जावेद मलिक, कां. कमल पाल, सुरेन्द्र सिंह रावत शामिल थे।