दुःखद: सबसे ऊंची चोटी फतह करने वाली सविता कंसवाल की एवलांस में दबने से मौत…

0
239

उत्तरकाशी। विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराने वाली पर्वतारोही सविता की निम हादसे में मौत हो गई। उन्होंने इसी वर्ष मई में 15 दिन के अंदर एवरेस्ट और माउंट मकालू पर्वत पर तिरंगा फहराकर नाम रोशन किया था।

मंगलवार सुबह डांडा चोटी में निम एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स में गए प्रशिक्षकों में शामिल हुई सविता की एवलांस में दबने से मौत हो गई।

12 मई को माउंट एवरेस्ट पर फहराया था तिरंगा

सविता ने इसी वर्ष 12 मई में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भी तिरंगा फहराया था।