गुजरात में केबल पुल टूटने से बड़ा हादसा, कई लोगों के नदी में बहने की आशंका…

0
260

गुजरात से बड़े हादसे की खबर आ रही है। मोरबी में रविवार शाम को मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूट गया है। इस हादसे में पुल के ऊपर खड़े कई लोग नदी में गिर गए। बताया जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में बात की है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मोरबी में केबल पुल टूटने से बड़ी संख्या में लोग नदी में गिर गए। बताया जा रहा है कि रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते आज यहां काफी भीड़भाड़ थी। जिस समय यह हादसा हुआ पुल पर करीब 500 लोग मौजूद थे। रेस्क्यू टीमों ने कई लोगों को नदी से निकालकर अस्पताल भेज दिया है। वहीं अन्य लोगों की तलाश भी जारी है। सभी लोगों को जल्द से जल्द नदी से बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में बात की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने, स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है।