दुस्साहस : काशीपुर में चोरों ने एक हफ्ते में फिर से कर ली दुकान में चोरी

0
853

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अज्ञात चोर एक बार फिर हफ्ते भर में उसी दुकान में फिर पिछली दीवार काटकर 30,000 हजार रूपये का लोहा चोरी कर फरार हो गए।

बता दें कि इससे पूर्व 1 नवंबर 2022 चोरों ने दुकान की पिछली दीवार काटकर दुकान से करीब 2,20,800 रुपए का सामान चोरी कर लिया था। जिसकी तहरीर पीड़ित व्यक्ति ने सूर्या चौकी पुलिस को सौंप कर कार्यवाही की मांग की थी। परंतु 7 दिन बीत जाने के बाद भी उपरोक्त चोरी की घटना के संबंध में ना तो पुलिस ने कोई अभियोग पंजीकृत किया और नही चोर पकड़े गये। वहीं उसी दुकान में चोरों ने एक बार फिर से चोरी कर ली।

बता दें कि अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि मुरादाबाद रोड पर स्थित शहीद पेट्रोल पंप के पास इकराम ट्रेडर्स की दुकान से दीवार में कूमल काटकर दुकान में रखा तांबा, पीतल एवं लोहा चोरी कर लिया और फरार हो गए। मौहम्मद रफीक पुत्र अब्दुल मजीद निवासी मौहल्ला फतहेउल्लागंज, कोतवाली ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ने सूर्या चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पूर्व में भी अज्ञात चोरों ने दुकान से करीब 2,20,800 का सामान चोरी कर लिया था। बीती रात्रि करीब 3ः15 बजे पड़ोसी होटल वाले ने फोन पर सूचना दी कि चोर तुम्हारी दुकान को पीछे से काटकर चोरी करके ले जा रहे थे। उसने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा उसने देखा कि दुकान के पीछे जहां चोरों ने पहले कूमल काटा था उसी स्थान पर चोरों ने फिर से कूमल काट के दुकान से लगभग 30,000 का लोहा, तांबा, पीतल, एल्यूमीनियम चोरी कर फरार हो गए और कुछ लोहा, तांबा, पीतल मौके पर छोड़ गए।

हफ्ते भर में दूसरी बार हुई चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं और पुलिस उपरोक्त चोरी की घटना में अब तक अभियोग तक पंजीकृत नहीं कर पाई जिससे पीड़ित काफी हताश है।

बता दें कि चोरी की घटना से संबंधित सूचना सूर्या चौकी पुलिस को रात्रि में ही दे दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मुआयना करने के बाद वापस लौट गई। पीड़ित ने सूर्या चौकी में तहरीर देकर फिर से कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर चोरों को पकड़ पाती है या नहीं।