गन्ना सचिव ने किया डोईवाला शुगर मिल का निरीक्षण, दिए ये निर्देश…

0
102

डोईवाला। गन्ना सचिव ने डोईवाला शुगर मिल का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने पेराई सत्र मंन तैयारियों का जायजा लिया। सचिव ने चीनी मिल का निरीक्षण करते हुए कहा कि चीनी 50 को लगभग 50 गन्ना सेंटरों से गन्ना सप्लाई किया जाएगा। प्रतिवर्ष लगभग 28 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर रही है।

चीनी मिल को आगामी 15 नवंबर तक पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा। चीनी मिल के ब्वायलर पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। कहा कि एक लक्ज कुंतल पर एक गन्ना सेंटर होना चाहिए। लेकिन कई गन्ना सेंटर ऐसे हैं जिन पर 10 हजार कुंतल गन्ना तोला जा रहा है। इसलिए कुछ गन्ना सेंटरों को कम किया गया है।

चीनी मिल का रिकवरी दर 9 तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। और काफी कार्य चीनी मिल का पूरा कर लिया गया है। जिससे इसी माह के अंत में समय पर चीनी मिल पेराई शुरू कर दी जाएगी। मौके पर चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह, चीफ इंजीनियर राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।