जसपुर (महानाद) : विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के आदेशानुसार पीएलबी कार्यकर्ताओं ने ग्राम श्यामनगर, हरियावाला, सरवरखेड़ा आदि ग्रामों में डोर टू डोर पहुंचकर लोगों को कानून व उनके अधिकारों की जानकारी दी।
इसी क्रम में ग्राम श्यामनगर के धर्मशाला मंदिर पर शिविर लगाकर बच्चों एवं बुजुर्गों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर उन्हें बताया कि कानून के प्रति न्याय सबके लिए एक समान है। शिविर में बोलते हुए पीएलबी डॉ. बीएस गौतम ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्ति तक भी पहुंचना चाहिए। जिसके लिए पीएलबी टीम एवं पैनल अधिवक्ता घर-घर जाकर योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।
डॉक्टर गौतम ने कहा कि न्यायालय द्वारा जारी आदेश समाज पर गहरा प्रभाव डालते हैं। इसलिए उसकी जानकारी समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाई जानी चाहिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा युक्त पीएलबी कानूनी जानकारी देने हेतु डोर टू डोर पहुंच रहे हैं ताकि समाज का दबा कुचला व्यक्ति कानून की जानकारी प्राप्त कर अपने हक की लड़ाई लड़ सके। इसलिए आम जनमानस को कानून की जानकारी नहीं होना ही शोषण का सबसे बड़ा कारण है। इसलिए लोगों को कानून की जानकारी प्राप्त करते रहना चाहिए। कभी जुर्म को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और न्याय के लिए कोर्ट जरूर जाना चाहिए। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता राजवीर सिंह, पीएलवी डॉ. वीर सिंह गौतम, सोनू कुमार, मुनेश, लता समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।