उत्तराखंड के लिए एक बार फिर बुरी खबर आई है। देश सेवा के लिए ड्यूटी पर तैनात उत्तराखंड के सपूत का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि असम राइफल्स में तैनात हल्द्वानी निवासी जवान का हृदय गति रुकने से अरुणाचल प्रदेश में निधन हो गया। जवान की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मूल रूप से भगवानपुर गनाई निवासी शंकर दत्त पालीवाल 40 असम राइफल्स में हवलदार थे और पिछले 2 साल से अरुणाचल प्रदेश में पोस्टेड थे। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने और बाद में हृदयगति रुकने से उनका निधन हो गया। शंकर अपने पीछे अपने दो बच्चों सहित भरा परिवार छोड़ गए है।
बताया जा रहा है कि शंकर दत्त पालीवाल का परिवार 2005 में रानीखेत से हल्द्वानी आ गया था। उनका परिवार हल्द्वानी के ऊंचापुल में रहता है। जहां उनकी पत्नी एक बेटा और एक बेटी रहते हैं। जवान की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रानीबाग चित्रशिलाघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।