नाबालिग पर निकाह करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोपी मौसिम को पुलिस ने भेजा जेल

0
874

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : 15 साल की नाबालिक युवती के साथ जबरन निकाह करने व धर्मांतरण करवाने का दबाव बनाने व जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि मौसिम पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी उदयपुरी चोपड़ा, रामनगर, जिला नैनीताल उसकी नाबालिग पुत्री पर शादी करने तथा धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 3 (उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2005) तथा धारा 506 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।