काशीपुर के अधिवक्ताओं ने फूंका एसएसपी का पुतला, बोले उच्च अधिकारियों की है चौकी इंचार्ज से सांठगांठ

0
1265

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रिश्वत लेने के आरोपी चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई ना होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने आज एसएसपी उधम सिंह नगर का पुतला फूंका।

सोमवार को बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में एसएसपी का पुतला फूंका। बार अध्यक्ष संजय चौधरी व सचिव प्रदीप कुमार चौहान ने कहा की बड़ी विडंबना की बात है कि भ्रष्टाचार को समूल रूप से समाप्त करना है लेकिन काशीपुर कटोराताल चौकी इंचार्ज वरिष्ठ अधिवक्ता से खुलेआम रिश्वत मांग कर पुलिस विभाग को व समाज को बदनाम करने पर तुला हुआ है। उसके खिलाफ पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही ना करना यह संदेश देता है कि उच्च अधिकारियों की भी चौकी इंचार्ज से सांठगांठ है। अधिवक्ताओं ने निश्चय किया कि जब तक दरोगा के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो जाती आंदोलन को और तेज करेंगे तथा इसे प्रदेशव्यापी आंदोलन बनाएंगे।

काशीपुर के अधिवक्ताओं द्वारा बार काउंसिल के चेयरमैन मदन मोहन लामा से भी वार्ता की गई है। उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया है कि वह पुलिस के उच्चाधिकारियों से बातचीत करेंगे।

पुतला फूंकने वालों में उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास नकवी, अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष सनत कुमार पैगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट, हरीश नेगी, रहमत अली खान, वीरेंद्र चौहान, आलोक माथुर, अब्दुल रशीद, उमेश जोशी, संजय रोहिल्ला, राम कुंवर चौहान, नदीम सिद्दीकी आदि शामिल थे।