महज 6000 रुपये के लिए नाबालिग ने मारी नाबालिग को गोली

0
182

रुद्रपुर (महानाद) : नाबालिग स्कूली छात्र को गोली मारकर घायल करने वाले नाबालिग आरोपी को पुलिस ने उसके भाई के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि दिनांक 13-11-2022 को कृष्णा कालोनी, ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर निवासी राम रतन पुत्र नन्हें ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र अमन खेड़ा कालोनी में खेलने गया था। जिसे वहां पंकज व उसके भाई निवासी वार्ड नम्बर 19, खेड़ा, रुद्रपुर ने गोली मारकर घायल कर दिया। जिसे इलाज हेतु सरकारी अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती कराया गया है। सूचना के आधार पर एफआईआर सं. 716/2022 धारा 504/506/307 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच चौकी प्रभारी रम्पुरा एसआई अम्बीराम आर्य के सुपुर्द की गयी।

एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार अभियोग की गम्भीरता को देखते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल तथा सीओ रुद्रपुर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर के नेतृत्व में पुलिस की टीमों का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर नामजद दोनों को आज दिनांक 14-11-2022 को मोदी मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान विधि के विरोध में बालक ने बताया कि अमन (मजरूब) और वह आपस में दोस्त थे। अमन से मुझे 6000 रुपये लेने थे। मैंने काफी बार उससे रुपये मांगे लेकिन उसने मेरे रुपये नहीं दिये। मैने यह बात अपने भाई पंकज को बताई। दिनांक 13-11-2022 को प्रातः अमन जब मौहल्ले में आया तो मैने अपने घर में पहले से रखे तमंचे से उसे सरकारी स्कूल खेड़े के पास गोली मार दी तथा मैं व मेरा भाई पंकज मोटर साईकिल से भाग गये।