आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सड़क हादसे में महिला कांस्टेबल की मौत के मामले में पुलिस एक साल बाद भी आरोपी वाहन चालक का सुराग नहीं लगा पाई है। महिला कांस्टेबल के पति ने सोशल मीडिया के माध्यम से डीजीपी अशोक कुमार से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
बता दें कि आईटीआई थाने में तैनात महिला कांस्टेबल नीलम रत्नाकर रुद्रपुर में पैरोकारी का कार्य करती थी। 18 नंवबर 2021 को वह रुद्रपुर से वापस काशीपुर थाने आ रही थी कि अजीतपुर के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। जिसके बाद उन्होंने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। मामले में आईटीआई थाना पुलिस ने पति विश्वदीप सिंह की तहरीर के आधार पर एक अज्ञात कार चालक खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
घटना के एक वर्ष बीतने के बाद भी आईटीआई पुलिस कार चालक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मृतका के पति विश्वदीप ने डीजीपी अशोक कुमार के सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट कर न्याय की गुहार लगाई है। जिसमें उसने अपना और अपनी बेटी का हवाला दिया है।
उधर, सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है। आरोपी को पकड़ने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं।