काशीपुर : ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

0
1234

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडेश्वरी क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि धुमाकोट, बाड़ागढ़ निवासी विवेक रावत (22 वर्ष) पुत्र विनोद रावत यहां फौजी कॉलोनी में रहकर रामनगर रोड स्थित ट्रेंड्स के शोरूम में काम करता था। बीती शाम वह बाइक से घर जा रहा था कि कुंडेश्वरी में स्थित एआरटीओ कार्यालय के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में विवेक रावत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजदिया है।

पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर कुंडेश्वरी चौकी में खड़ा करवा दिया है।