एसएसपी ने दो इंस्पेक्टर और एक दरोगा को किया लाइन हाजिर, बताई जा रही ये वजह…

0
139

उत्तराखंड पुलिस महकमे से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि देहरादून एसएसपी ने आज फिर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने राजधानी में दो इंस्पेक्टर और एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जिसके आदेश जारी किए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून एसएसपी ने इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत चौकी प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट और थाना कैंट के उपनिरीक्षक जगत सिंह को पुलिस लाइन भेजा दिया है। बताया जा रहा है कि इन पर यह कार्रवाई सूचना प्राप्त होने पर भी सुरक्षा संबंधी प्रभावी कार्यवाही न करने के संबंध में की गई है। जबकि

वहीं ऋषिकेश के कोतवाल निरीक्षक रवि सैनी को भी पुलिस लाइन में लाइन हाजिर किया गया है। इन पर ये कार्रवाई अनशनकारियों के धरना स्थल पर नियमित रूप से निगरानी न करने पर की गई है।