काशीपुर : दहेज में दो लाख व कार न लाने पर बहू को मारपीट कर घर से निकाला

0
494

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दहेज में दो लाख रुपये व कार न लाने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला हेल्पलाइन में काउंसिल के बाद कोतवाली पुलिस ने पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

नया आवास विकास निवासी प्रियंका पुत्री अनिल कुमार ने महिला हेल्पलाईन में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 15 मार्च 2021 को शिवम विश्नोई पुत्र अजय विश्नोई निवासी मौहल्ला महेशपुरा, काशीपुर के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसके पति शिवम विश्नोई, सास नरेन्द्र विश्नोई, ससुर अजय विश्नोई व देवर गौतम विश्नोई दहेज में 2 लाख रुपये नकद व कार की मांग करने लगे। दहेज की मांग पूरी न करने पर उसे परेशान किया जाने लगा।

प्रियंका ने आरोप लगाया कि 26 जनवरी 2022 की रात उसका पति शिवम विश्नोई, ससुर अजय विश्नोई व देवर गौतम विश्नोई उसके कमरे में घुस आये और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। किसी तरह उसने भागकर अपनी इज्जत बचाई। अगले दिन उसके पति शिवम विश्नोई, ससुर अजय विश्नोई, सास नरेन्द्र विश्नोई व देवर गौतम विश्नोई ने दहेज में दो लाख रुपये और कार लाने की मांग दोहराते हुए मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता ने अपने ससुराल वालों से अपनी जान माल व इज्जत का खतरा बताया है।

महिला हेल्पलाइन में काउंसिल के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।